भव्य आगवानी अपडेट
चर्या शिरोमणि आचार्य भगवन विशुद्ध सागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य
*परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रणेयसागर जी महाराज.
*परम पूज्य मुनि श्री 108 सर्वाथसागर महाराजी.
*परम पूज्य मुनि श्री 108 सौम्यसागर महाराज जी.
त्रय महामुनिराजो का पंचकल्याणक महामहोत्सव हेतु अकोला नगरी मे भव्य मंगल प्रवेश दिनांक 2 मार्च 20 25 समय प्रातः 7:00 बजे होने जा रहा है वाशिम बाईपास पर आगवानी के लिए समस्त दिगंबर जैन समाज को सफेद वस्त्र में एवं महिलाओं को मंडल की साड़ी अथवा केसरी साड़ी में उपस्थित रहना है * मार्ग इस प्रकार है वाशिम बाईपास से जूना शहर किला मंदिर जी सिटी कोतवाली श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन खंडेलवाल चेत्यालय मैं मंगल प्रवेश * *आस्था महिला मंडल को गीता नगर वाली पीली साड़ी पहन कर आना है
आगवानी का समय:- ( सुबह 7.00)
आगवानी स्थळ:- वाशिम बायपास रोड अकोला.